बिहार की किसान ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें | Bihar Farmer Online Registration @ DBT Agriculture Portal 2020


बिहार किसान पंजीकरण क्या है  - Bihar kisan panjikaran kya hai ya kaise kare सर्च करके आप हमारी वेेेसाइट पर आए हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आपको यहां पर पूरी जानकारी दी जाएगी।

बिहार किसान पंजीकरण |आवेदन |2020 Bihar kisan panjikaran
How can I know my KISAN Registration Number in Bihar

बिहार किसान पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन कैसे करें Bihar farmer registration online application|DBT Agriculture

नमस्कार मित्रों आज का हमारा यह लेख अपने बिहार के भाइयों के फायदे के लिए है बिहार सरकार की ओर से चलाई जाने वाली बिहार किसान पंजीकरण योजना का लाभ कैसे लेने हैं। किसान पंजीकरण में आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में गहराई से जानेंगे।

 बिहार सरकार की ओर से कृषि विभाग द्वारा जारी की गई डीबीटी एग्रीकल्चर वेबसाइट ऑनलाइन किसान पंजीकरण (online kisan panjikaran) को चालू कर दिया गया है।

आप डीबीटी एग्रीकल्चर वेबसाइट पर जाकर अपना किसान पंजीकरण करा। और सरकार द्वारा मिलने वाली सरकारी सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं।

 इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करवाना बहुत ही आवश्यक है यदि आप पंजीकरण नहीं कराते हैं तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है। पंजीकरण ऑनलाइन होने का फायदा यही है कि आप घर बैठे अपना पंजीकरण वेबसाइट के जरिए करवा सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

पंजीकरण के लिए आपको सभी जानकारी एकदम सही प्रदान करनी होगी।

सरकार खोलो चाहती है कि आप किसानों का इस योजना में पंजीकरण है और आपको ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले इसीलिए सरकार इस जोड़ना को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहती है।

ताकि बिहार के किसान इस योजना में पंजीकरण करवाकर लाभ ले सके।

बिहार किसान पंजीकरण क्या है  और रेजिस्टेंस केसे कर सकते हैं what is Bihar farmer registration

  1. इस योजना के द्वारा सरकार यह जान लेती है की पंजीकरण करने वाला व्यक्ति वास्तव में किसान है और खेतीबाड़ी ही करता है। अन्य किसी और प्रकार का काम नहीं करता है।
  2. इस योजना में पंजीकरण हो जन के बाद आपको बिहार सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी प्रकार की सरकारी सुविधा मिली है जैसे
  3. किसान सम्मान निधि योजना का लाभ
  4. बीज अनुवाद योजना का लाभ
  5. प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना का लाभ
  6. सरकार द्वारा चलाई जा रही दिजिता अनुवाद योजना का लाभ
  7. कृषि यंत्रीकरण आदि का लाभ आप पंजीकरण करवाना के बाद के सकते है

बिहार किसान पंजीकरण आवश्यक दस्तावेज documents required for kisan panjikaran in bihar

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी
  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड यादी हो
  3. बैंक खाता
  4. बैंक खाता का विवरण
  5. बैंक खाता मैं दिया गया IFSC CODE
  6. उपयुक्त मोबाइल नंबर
अब जानते हैं कि आप कैसे घर पर बैठे-बैठे ही पंजीकरण करवा सकते हैं

जानिए बिहार किसान पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। Bihar kisan Panjikaran online avedan

  • इस योजना में पंजीकरण करवाने के लिए सबसे पहले आपको इन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
kisan panjikaran up
kisan panjikaran up

  • आप dbt agriculture वेबसाइट पर जाएं या फिर आप इस लिंक पर क्लिक कर कर सीधे वेबसाइट पर जा सकते हैं https://dbtagriculture.bihar.gov.in/
kisan panjikaran print
kisan panjikaran print

  • अब आप डीबीटी एग्रीकल्चर की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे वहां पर आपको एक विकल्प दिखेगा जहां पर पंजीकरण लिखा होगा उस विकल्प पर आपको click करना है
  • अब आपको इस नए पेज पर तीन प्रकार के विकल्प नजर आएंगे जैसा कि आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं
Bihar kisan panjikaran
Bihar kisan panjikaran

  • demography +otp , डेमोग्राफी +ओटीपी
  • demography+bio , डेमोग्राफी +बायो
  • IRIS आईरिस
  •  ऊपर दिखाया गए सभी विकल्पों में से सबसे आसान सबसे पहले वाला है जिसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर देकर आधार कार्ड जिस नंबर से लिंक है उस पर वोट भी आएगी उस वोट भी को देकर आप पंजीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं परंतु अन्य दो विकल्पों में परेशानी होगी क्योंकि दूसरे विकल्प में अंगूठा लगाने वाली मशीन की आवश्यकता पड़ेगी और तीसरे विकल्प में आंख की पुतलियों को स्कैन करने वाली मशीन की आवश्यकता पड़ेगी।
up kisan panjikaran
up kisan panjikaran

  • आप पहला विकल्प चुनें
kisan panjikaran khoje
kisan panjikaran khoje

  • आपसे आपका आधार कार्ड नंबर और नाम भरने के लिए कहा जाएगा ध्यान से अपना आधार कार्ड नंबर और नाम भरें
  • नीचे दिए गए Authentication दबाएं
  • अब आधार कार्ड द्वारा लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजी जाएगी
  • OTP को भरे और नीचे दिए गए विकल्प Validation पर क्लिक करें
  • अब आपको नए पेज पर किसान पंजीकरण को चुनना होगा
  • अब अगले पन्ने पर आपसे आवश्यक दस्तावेज की जानकारी मांगी जाएगी
किसान पंजीकरण
, ation without OTP

  • अपनी जानकारी एकदम सही से भरे और पंजीकरण प्रक्रिया को पूरी करने के लिए submit बटन दवाई
  • अब आप का पंजीकरण पूरा हो गया है आप अपने इस पेज को प्रिंट करवा कर रख ले
यह भी पढ़े एक परिवार एक नौकरी योजना

निष्कर्ष 


दोस्तों कैसी लगी आपको यह जानकारी यह हमें कमेंट करके जरूर बताएं और यदि।

आप किसी प्रकार की सहायता चाहिए तो हमसे संपर्क कर सकते हैं।

हम आपकी मदद जरूर करेंगे।कमेंट करने से पहले आप यह जान ले आपको सिर्फ हमारे इसी लेख के मिलते जुलते प्रसंन पूछना है।
जैसे
  1. किसान पंजीकरण ऑनलाइन बिहार
  2. कृषि विभाग बिहार सरकार पंजीकरण
  3. किसान अनुदान पंजीकरण Bihar
Tags : PM Kisan registration, ,d bt Agriculture Bihar village in Registration, Kisan registration mobile number change, dbtagriculture.bihar.gov.in check status check online

Post a Comment

Previous Post Next Post